आपदा राहत कोष से लाभार्थियों को वितरित किए चेक, राहत कार्यों को मिलेगा संबल : डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल
www.shrimannews.in
December 8, 2025
6 Views
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
ऋषिकेश / ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने चंदेश्वर नगर में मन भवन आश्रम मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान आपदा राहत कोष से लगभग 1200 चेकों का वितरण किया। यह चेक प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता एवं राहत पहुँचाने हेतु प्रदान किए गए।
इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लाभार्थियों को आश्वस्त किया कि कठिन समय में सरकार तथा जनप्रतिनिधि लगातार उनके साथ हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने भी डॉ. अग्रवाल के नेतृत्व में चल रही राहत एवं विकासात्मक पहलों की सराहना की।
इस अवसर पर ऋषिकेश मेयर श्री संभू पासवान मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजू शर्मा पार्षद प्रियंका यादव पार्षद किरण यादव तेज बहादुर यादव श्याम बिहारी चंदू यादव सुजीत यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post Views: 5