Breaking News

आपदा राहत कोष से लाभार्थियों को वितरित किए चेक, राहत कार्यों को मिलेगा संबल : डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

ऋषिकेश / ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने चंदेश्वर नगर में मन भवन आश्रम मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान आपदा राहत कोष से लगभग 1200 चेकों का वितरण किया। यह चेक प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता एवं राहत पहुँचाने हेतु प्रदान किए गए।

इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लाभार्थियों को आश्वस्त किया कि कठिन समय में सरकार तथा जनप्रतिनिधि लगातार उनके साथ हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने भी डॉ. अग्रवाल के नेतृत्व में चल रही राहत एवं विकासात्मक पहलों की सराहना की।

इस अवसर पर ऋषिकेश मेयर श्री संभू पासवान  मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजू शर्मा पार्षद प्रियंका यादव पार्षद किरण यादव  तेज बहादुर यादव श्याम बिहारी चंदू यादव सुजीत यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

कोर कॉलेज हरिद्वार में नशा मुक्त अभियान के तहत बहुद्देश्य विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर का मुख्य अतिथि न्यायाधीश उच्च न्यायालय नैनीताल गुहनाथन नरेंद्र एवं विशेषत अतिथि न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड जनपद हरिद्वार  /  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *