Breaking News

जन्मदिन पर आपदा से जूझते रहे मुख्यमंत्री धामी: हेमंत द्विवेदी 

कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने अपने जन्मदिन को सादगी और सेवा भाव के रूप मना कर पूरे उत्तराखंड में एक आदर्श पेश किया है।

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता श्री हेमंत द्विवेदी ने कहा कि जिस तरह से आपदा से घिरे पीड़ित लोगों तक पहुंचे और उनकी सुध ली, वह सराहनीय है। श्री द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर सुबह से ही प्रदेश में आपदा प्रबंधन के मोर्चे पर जूझते हुए दिखाई पड़े।

मुख्यमंत्री जी मंगलवार को सुबह ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के विशेष निर्देश दिए। साथ ही नौ बजे से पहले ही देहरादून में मालदेवता क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए निकल गए।

इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर पर चढ़कर, नुकसान का जायजा लिया, साथ ही प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। श्री द्विवेदी ने कहा कि ऐसा करके मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में ऐसा छाप छोड़ी है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन अवसर पर किसी प्रकार का उत्सव या औपचारिक आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया था।

मुख्यमंत्री ने अपना जन्मदिन सादगी और सेवा के साथ मनाने की घोषणा करते हुए, समर्थकों से भी सादगी का पालन करने की अपील की थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री आवास से प्रदेशभर की सभी तहसीलों में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रमों में वर्चुअल प्रतिभाग किया। जनता से संवाद किया। । इसके अलावा मुख्यमंत्री जी हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंडियन एआई समिट में हिस्सा लिया।

श्री द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही, देवभूमि की प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

श्री द्विवेदी ने कहा कि भगवान उन्हें और ज्यादा शक्ति दें, ताकि मुख्यमंत्री जी दीन-दुखियों की सेवा ज्यादा से ज्यादा कर सके। साथ ही, अपने इस प्रदेश को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने में कामयाब हो सकें।

Check Also

कोर कॉलेज हरिद्वार में नशा मुक्त अभियान के तहत बहुद्देश्य विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर का मुख्य अतिथि न्यायाधीश उच्च न्यायालय नैनीताल गुहनाथन नरेंद्र एवं विशेषत अतिथि न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड जनपद हरिद्वार  /  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *