चतुर्थ गणेश उत्सव का वेदमंत्रों व शंख ध्वनि के साथ किया पूजन-अर्चन * राजेश रैना परिवार ने
www.shrimannews.in
August 27, 2025
192 Views

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
ऋषिकेश * राजेश रैना परिवार ने चतुर्थ गणपति उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया कनखल स्थित परमधाम के पास अपने निवास स्थान के पर राजेश रैना कहां की विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, सिद्धिदाता भगवान श्री गणेश भारत की प्रज्ञा, रिद्धि, सिद्धि और समृद्धि में निरंतर वृद्धि करें।

श्री गणेश जी को आद्य देव हैं, वे प्रथम पूज्य हैं। उनके बड़े मस्तक से तात्पर्य उच्च और व्यापक विचारधारा। छोटी सूँड़ बताती है कि जीवन की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना भी उतना ही आवश्यक है। उनके बड़े कान सुनने की क्षमता, बड़े पेट सहनशीलता और एकदंत सत्य की एकता का प्रतीक हैं। उनका वाहन मूषक यह शिक्षा देता है कि विनम्रता और आत्मसंयम से सबसे छोटा प्रयास भी महान कार्य का साधन बन सकता है।
गणपति बप्पा हमें संदेश देते हैं कि कठिनाइयाँ जीवन का अंग हैं परंतु जब हम धैर्य, प्रज्ञा और विवेक से निर्णय लेते हैं तो हर विघ्न दूर हो जाता है। छात्र हों या गृहस्थ हों या कोई भी सभी के लिए गणपति का संदेश स्पष्ट है ज्ञान प्राप्त करो, धैर्य रखो और कर्म करते रहो। यही सफलता और समृद्धि का मार्ग है।
इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक हरिद्वार मेयर किरण जैसल भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा लव शर्मा दर्जाधारी मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि वह बड़ी संख्या में कॉलोनी कॉलोनी वासी वह भक्तजन उपस्थित रहे
Post Views: 226