सत्या फाउंडेशन एव रामनगर रामलीला कमेटी ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
www.shrimannews.in
September 28, 2025
118 Views
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार *सत्या फाउंडेशन एवं रामनगर रामलीला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक जी,महापौर किरण जैसल जी,विशाल गर्ग जी , पार्षद आशी शर्मा जी तथा सत्या फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री दीपक पंवार जी सहित संस्था की ब्रांड एंबेसडर संगीता राणा जी एवं पदाधिकारी सत्या फाउंडेशन नमन गोस्वामी जी ,मिनी पुरी जी,अंकित राठौर जी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गुलशन शर्मा जीर्,अभय शर्मा जी ,पंडित देवेंद्र ब्रह्म जी ,के साथ कमेटी से संदीप शर्मा,शिवम ब्रह्म,राजकुमार एडवोकेट,शुभम चौधरी,सूरज चौधरी,उदित चौधरी,सुभाष चौधरी ,नैतिक रोहेला,अरुण शर्मा,संदीप दत्त,तिलक राज अरोड़ा,पंडित कुंदन शर्मा,रवि पाल ,बाबू चंदवानी,शिवम शर्मा,पवन त्यागी ,सागर अरोड़ा,अनिल अरोड़ा,बलराम यादव,शेरू वाधवा एव अनेक रक्तवीरों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की सेवा का संदेश दिया।
सत्या फाउंडेशन समस्त रक्तदाताओं, आयोजन समिति एवं सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद करता है।
रक्तदान महादान — जीवन का सबसे बड़ा उपहार! 🩸
Post Views: 136