Breaking News

मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक नकल विरोधी कानून से युवाओं के साथ धोखा करने वाले बौखलाएं: स्वामी यतीश्वरानंद

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

हरिद्वार/पथरी। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने से पूरे जिले के साथ हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है। उनके स्वागत में भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ रहा है। क्षेत्र के ग्राम शाहपुर शीतलाखेड़ा में भारी उत्साह के साथ गांववासियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें विकास पुरुष करार दिया। आमजन ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद के दरबार में हर कोई व्यक्ति अपनी समस्या बताकर उनका तत्काल निवारण करवा सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव— 2027 में उनके साथ भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर फिर से भाजपा की सरकार बनाने का काम करेंगे।

रविवार को भाजपा के भोगपुर पंचपुरी मंडल के ग्राम शाहपुर शीतलाखेड़ा में भारी संख्या में पहुंचे जनसैलाब ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को पटके एवं फूलों की मालाएं पहनाकर, गुलदस्ते भेंटकर भव्य स्वागत किया। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि यह सम्मान उनका नहीं, बल्कि यह सम्मान हर एक—एक कार्यकर्ता का है, जोकि उनके उपाध्यक्ष बनाए जाने से उत्साहित है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों और ऐतिहासिक निर्णयों से चंद लोग उन्हें विचलित करने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली। मुख्यमंत्री ने नकल विरोधी कानून लाकर मेधावियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है, लेकिन गलत रास्तों से आगे बढ़ने और युवाओं के साथ धोखा करने वाले एवं अंधेरे में रखकर लूट करने वाले उनके इस कानून से बौखलाएं हुए हैं। उन्होंने स्वागत में उमड़े सभी का अभिवादन एवं धन्यवाद किया।

जिला पंचायत सदस्य संजय सरदार, ग्राम प्रधान दीपक सैनी, आदेश चौहान, मंडल अध्यक्ष सुशील पंवार, जितेंद्र सैनी ने कहा कि कर्मठ, जननेता, साधारण व्यक्तित्व वाले स्वामी यतीश्वरानंद ने क्षेत्र में पिछले 14 सालों में इतने विकास कार्य कराएं हैं, इतने देश की आजादी के बाद कभी नहीं हुए। स्कूलों के उच्चीकरण, नए डिग्री कॉलेज, हर गांव में पानी की टंकी, खेलों के मैदान, सड़कों का जाल फैलाकर आवागमन को सुगम कराना, दूसरे क्षेत्रों से भी सड़कों को जोड़कर शहरों से आवागमन कराने का काम उन्होंने बखूबी किया है। बिना विधायक चुने जाने के बाद भी हर गांव में उनके द्वारा मूलभूत सुविधाओं के लिए काम कराएं जा रहे हैं, वे अपने में बेमिसाल है।

इस मौके पर दर्जाधारी डॉ जयपाल सिंह चौहान, सुनील सैनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, सरदार करण सिंह, काशीराम मुखिया, लक्ष्मण सिंह, सन्नी सिंह, ऋषिपाल कश्यप, भजन, तेलू, राधेश्याम, रकम, फूल सिंह, नत्थू सिंह, रवि सिंह, गुरमीत, मोनू, लक्ष्मण, पवन सिंह, चरण सिंह, प्रेम सिंह, मोहित स्वामी, छोटू जयंत, राहुल चौधरी, पंकज सैनी, शुभम सैनी, जिंप सदस्य अंकित कश्यप, नरेश भगत, प्रमोद कुमार, भगवान सिंह, सरदार रवि सिंह, सरदार गुरमीत सिंह, सरदार साबा सिंह, गुरबाज सिंह, भजन सिंह, मगन सिंह, श्यामलाल, सोहन सिंह चौहान, श्रवण चौहान आदि शामिल हुए।

Check Also

कोर कॉलेज हरिद्वार में नशा मुक्त अभियान के तहत बहुद्देश्य विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर का मुख्य अतिथि न्यायाधीश उच्च न्यायालय नैनीताल गुहनाथन नरेंद्र एवं विशेषत अतिथि न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड जनपद हरिद्वार  /  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *