मोदी जी के जन्मदिन सेवा माह पर 5 अक्टूबर को रक्तदान कर रक्त वीर बने, अभिमन्यु गुप्ता
www.shrimannews.in
October 4, 2025
30 Views
कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड
बागपत *भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के शंकर में जन्मदिन के पावन अवसर पर सेवा माह पखवाड़े के अंतर्गत भारतीय रेड क्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सिवान के संयुक्त तत्वाधान में साईन चैरिटेबल ब्लड बैंक गढ़ रोड मेरठ के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में रविवार 5 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है सभी 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के स्त्री पुरुष रक्तदान करने के लिए सादर आमंत्रित है रक्तदाताओं का वजन 45 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए एवं हीमोग्लोबिन 12.5% होना चाहिए आईएस भी मिलकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन का उपहार रक्तदान कर प्रदान कर रक्तबीर बनने का सौभाग्य प्राप्त करें
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रेड क्रॉस समिति के कोषाध्यक्ष लायन डॉक्टर मयंक गोयल रेड क्रॉस समिति के सभापति लॉयन पंकज गुप्ता लायन संजय गोयल अध्यक्ष लायंस क्लब अग्रवाल मंडी एवं कार्यक्रम चेयरपर्सन लायन डॉक्टर विनोद कुमार पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत अग्रवाल मंडी लायन अनिल गांधी स्वागतम अध्यक्ष स्वागतअध्यक्ष लायन प्रदीप नेनसहसंयोजक लायन अभिमन्यु गुप्ता सचिव जिला रेड क्रॉस समिति बागपत कोषाध्यक्ष लायंस क्लब ने सभी नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की है सभी रक्तदाताओं को रेड क्रॉस की ओर से सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा
लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रक्त मानव शरीर में ही बन पाता है इसलिए जरूरतमंद को हम रक्तदान कर ही उसकी पूर्ति कर सकते हैं जीवन बचाने के लिए रक्तदान परम कर्तव्य है
Post Views: 31