Breaking News

मृत्युउपरांत नेत्रदान का संकल्प लें, दो व्यक्तियों के जीवन में रोशनी लायै, अभिमन्यु गुप्ता

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

बागपत उत्तर प्रदेश * 40 वे नेत्रदान जागरुकता पखवाड़े के अंतर्गत लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सि -वन* एवं जिला रेड क्रॉस समिति बागपत के संयुक्त तत्वाधान में नेत्रदान पोस्टर पेंटिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन अग्रवाल मंडी टटीरी में वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में किया गया जिसका शुभारंभ रेड क्रॉस समिति के जिला सचिव एवं रिलायंस इंटरनेशनल के मंडलीय अध्यक्ष के सलाहकार एमजेएफ लायन अभिमन्यु गुप्ता ने किया अपने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा मृत्यु उपरांत नेत्रदान से दो व्यक्तियों के जीवन में रोशनी हो जाती है

मृत्यु प्रांत 6 से 8 घंटे के भीतर नेत्र बैंक की टीम को बुलाकर नेत्रदान कराया जा सकता है 24 घंटे यह निशुल्क सेवा है इसमें बहुत पतली कोर्णिया की झिल्ली होती है 10 मिनट में नेत्रदान हो जाता है इससे चेहरे पर कोई फर्क नहीं पड़ता इसलिए सभी को जागरुक होकर नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती सविता सैनी एवं श्रीमती मिथिलेश ने छात्राओं को संबोधित किया

विद्यालय की 14 छात्राओं ने पोस्ट बनाए 16 छात्राओं ने स्लोगन राइटिंग में भाग लिया पोस्ट प्रयोग प्रतियोगिता में भाग देने वाली कुमारी जूही हर्षिता अंशिका अदिति वसुंधरा अर्शी नैना दिया वर्ष वंशिका दीपिका प्राची मंजू ऐसा रही स्लोगन में कुमारी आज का आस्था दीपशिखा अर्जुन प्रज्ञा अक्षरा तनु सोनम जैनम में परबिशी वंशिका निशा तोमर चंचल गोयल सम छवि नैभाग लिया 2 विजेताओं को हॉस्टल में दो को स्लोगन में 8 सितंबर को सुप्रसिद्ध समाजसेवी ईश्वर अग्रवाल द्वारा अपने माता-पिता जी की पुण्य स्मृति में जियालाल प्रेमवती अग्रवाल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा

Check Also

कोर कॉलेज हरिद्वार में नशा मुक्त अभियान के तहत बहुद्देश्य विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर का मुख्य अतिथि न्यायाधीश उच्च न्यायालय नैनीताल गुहनाथन नरेंद्र एवं विशेषत अतिथि न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड जनपद हरिद्वार  /  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *